0

दिलजला आशिक:दोस्ती तोड़ने पर सिरफिरे ने युवती को चाकू से गोदा, वारदात सीसीटीवी में कैद – A 22-year-old Youth Arrested For Stabbing Girl In Adarsh Nagar Of Delhi

Share

आदर्श नगर में युवती को चाकू से गोदा

आदर्श नगर में युवती को चाकू से गोदा
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दिल्ली के आदर्श नगर में दोस्ती तोड़ने पर युवक ने युवती को चाकू से गोद डाला। सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़िता के गले, पेट और हाथ पर जख्म हो गए हैं। पीड़िता को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता का वरिष्ठ डॉक्टरों के नेतृत्व में इलाज चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार, दो जनवरी को आदर्श नगर इलाके में एक युवती को चाकू से गोदने के आरोप में 22 वर्षीय सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया। दोनों दोस्त थे। बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर दरार आ गई। इस पर आरोपी ने युवती को चाकू से गोद डाला। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।
 

विस्तार

दिल्ली के आदर्श नगर में दोस्ती तोड़ने पर युवक ने युवती को चाकू से गोद डाला। सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़िता के गले, पेट और हाथ पर जख्म हो गए हैं। पीड़िता को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता का वरिष्ठ डॉक्टरों के नेतृत्व में इलाज चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार, दो जनवरी को आदर्श नगर इलाके में एक युवती को चाकू से गोदने के आरोप में 22 वर्षीय सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया। दोनों दोस्त थे। बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर दरार आ गई। इस पर आरोपी ने युवती को चाकू से गोद डाला। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।

 


#दलजल #आशकदसत #तड़न #पर #सरफर #न #यवत #क #चक #स #गद #वरदत #ससटव #म #कद #22yearold #Youth #Arrested #Stabbing #Girl #Adarsh #Nagar #Delhi