
Tillu Tajpuriya Murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद टिल्लू की महज डेढ़ मिनट में हमलावरों ने हत्या कर दी। हमला के दौरान टिल्लू दूसरे कैदी के सेल में भागकर बचने की कोशिश की, लेकिन तब तक हमलावरों ने उसपर सुआ से ताबड़तोड़ 90 से अधिक वार कर दिए। इस दौरान रोहित ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी सुआ से हमला कर दिया। रोहित ने भागकर अपनी जान बचाई।
#टलल #क #कतल #क #कहनतबडतड #स #जयद #कए #गए #वर #डढ #मनट #म #हमलवर #न #तजपरय #क #ल #ल #जन #Tillu #Tajpuriya #Murder #Attacks #Minutes #Attackers #Killed #Tajpuria