0

जोशीमठ भू धंसावः अलर्ट पर केंद्र सरकार, पीएमओ करेगा हाई लेवल मीटिंग – Joshimath Land Subsidence Pmo High Level Meeting With National Disaster Management Authority Pm Modi

Share

जोशीमठ

जोशीमठ
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

जोशीमठ भू धंसाव मामले पर पीएमओ में हाई लेवल मीटिंग हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा करेंगे। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के सदस्य भी शामिल होंगे। इनके अलावा जोशीमठ जिला प्रशासन के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक से जुड़ेंगे। 

विस्तार

जोशीमठ भू धंसाव मामले पर पीएमओ में हाई लेवल मीटिंग हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा करेंगे। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के सदस्य भी शामिल होंगे। इनके अलावा जोशीमठ जिला प्रशासन के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक से जुड़ेंगे। 


#जशमठ #भ #धसव #अलरट #पर #कदर #सरकर #पएमओ #करग #हई #लवल #मटग #Joshimath #Land #Subsidence #Pmo #High #Level #Meeting #National #Disaster #Management #Authority #Modi