0

जम्मू-कश्मीर:बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू – Jammu Kashmir: Encounter Between Security Forces And Terrorists In Budgam

Share

घाटी में सुरक्षाबल

घाटी में सुरक्षाबल
– फोटो : ANI

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इसके साथ ही पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए आने जाने वाले रास्तों पर सुरक्षाबल तैनात है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के रेडबुग मागम में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। एक ठिकाने पर जब सुरक्षाबल पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। 


#जममकशमरबडगम #म #सरकषबल #और #आतकय #क #बच #मठभड #पर #इलक #म #तलश #अभयन #शर #Jammu #Kashmir #Encounter #Security #Forces #Terrorists #Budgam