
Greater Noida Lift Accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हुआ है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंच रही है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति के पास ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर मजदूर काम कर रहे थे। अचानक पैसेंजर लिफ्ट गिर गई है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई।
#गरटर #नएड #म #बड #हदसनरमणधन #बलडग #म #पसजर #लफट #गर #चर #मजदर #क #मत #Greater #Noida #Lift #Accident #Dead #Lift #Falls #Amrapalis #Construction