0

गोमती में मिले अनूठे पत्थर:टॉर्च की रोशनी में एक का बदलता है रंग, दूसरे की है ये खूबी; लोग अंचभित – Man Has Two Unique Stones One Changing Colour In Lakhimpur Kheri

Share

man has two unique stones one changing colour in Lakhimpur kheri

रंग बदलता है ये पत्थर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में अलग-अलग तरह के पत्थरों को जमा करने के शौकीन धर्माखेड़ा निवासी मुकेश के हाथ दो खास तरह के पत्थर लगे हैं। एक पत्थर को अगर गर्म किया जाए तो चुंबक चिपकने लगता है। वहीं दूसरे पत्थर पर टार्च की सफेद रोशनी डाली जाए तो वह रंग बदलता है और अंगारे की तरह दिखता है। मुकेश के यह दोनों पत्थर कस्बे में चर्चा के विषय हैं। 

पत्थर का नाम क्या है, कौन सी धातु है, मुकेश को यह नहीं पता लेकिन इन पत्थरों को देखने वाले जरूर उनके घर पहुंच रहे हैं। मुकेश करीब 10 वर्षों से पत्थरों को जमा करने का काम कर रहे हैं। वह गोमती किनारे और अन्य स्थानों से अलग-अलग रंग और आकार के पत्थर घर लाते हैं। जमा किए हुए दो पत्थर ऐसे हैं, जिनकी कस्बे व पड़ोसी गांवों में चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: युवती के मंगेतर को धमकाया, फोन पर युवक बोला- उससे शादी की तो जान से मार दूंगा

 

#गमत #म #मल #अनठ #पतथरटरच #क #रशन #म #एक #क #बदलत #ह #रग #दसर #क #ह #य #खब #लग #अचभत #Man #Unique #Stones #Changing #Colour #Lakhimpur #Kheri