0

गैस चैम्बर बनी राजधानी:ncr में दिल्ली सबसे प्रदूषित, दूसरे नंबर पर रहा नोएडा; अभी तीन दिन दमघोंटू रहेगी हवा – Delhi Most Polluted In Ncr Noida Ranked Second Air Will Remain Stifling For Three Days

Share

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मौसमी दशाएं अनुकूल न होने से गुरुवार को दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में बढ़त दर्ज की गई। दिल्ली का प्रदूषण सूचकांक 371 दर्ज किया गया, जो एनसीआर में सबसे अधिक रहा। हालांकि शाम को हुई हल्की बारिश से कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन प्रदूषण स्तर बेहद खराब श्रेणी में ही रहा। दिल्ली के अलावा गुरुवार को गाजियाबाद (311), फरीदाबाद (341), गुरुग्राम (317), नोएडा (322), ग्रेटर नोएडा (308) में प्रदूषण सूचकांक 300 से अधिक रहा, जबकि बहादुरगढ़, बल्लभगढ़ में प्रदूषण का स्तर 300 से कम रहा।


#गस #चमबर #बन #रजधनncr #म #दलल #सबस #परदषत #दसर #नबर #पर #रह #नएड #अभ #तन #दन #दमघट #रहग #हव #Delhi #Polluted #Ncr #Noida #Ranked #Air #Remain #Stifling #Days