गैस चैम्बर बना दिल्ली-एनसीआर:छह दिन बेहद खराब श्रेणी में रहेगा प्रदूषण स्तर, कल छा सकता है घना कोहरा – Pollution Level Of Delhi-ncr Will Remain In Very Poor Category For Six Days
मौसमी दशाएं अनुकूल होने से रविवार को भी प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार दर्ज किया गया। शनिवार देर शाम को दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा से मध्यम गति से हवा चली। रविवार को हवा का रुख बदलकर उत्तर-पश्चिम दिशा हो गया, आठ किमी की गति से चली हवा के कारण प्रदूषण स्तर में कुछ सुधार हुआ, लेकिन सुबह छाए घना कोहरा और कुछ स्थानों पर शीत लहर जैसी स्थिति के से ज्यादा राहत नहीं मिली।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दिल्ली में प्रदूषण सूचकांक छह अंक घटकर 377 दर्ज किया गया। जो एनसीआर के ग्रेटर नोएडा (402) को छोड़कर बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम का सूचकांक कम रहा।
दिल्ली के अलावा रविवार को नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा है। पूर्वानुमान है कि अगले छह दिनों तक दिल्ली का प्रदूषण स्तर बेहद से बेहद खराब श्रेणी में रह सकता है। सोमवार को सुबह घना कोहरा छा सकता है, वहीं कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। यह स्थिति मंगलवार को भरी बनी रहने की संभावना है।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, मौसमी दशाओं का अनुकूल होने के कारण प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज हुई। रविवार को दिल्ली में उत्तर-पश्चिम दिशा से आठ किमी की गति से हवा चली। सोमवार सुबह के समय घना कोरोना छाए रहने की उम्मीद है।
वहीं हवा की दिशा बदलकर उत्तर-पश्चिम आठ किमी प्रति घंटे हो सकती है जिससे ठंड और बढ़ेगी, जिससे प्रदूषण स्तर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं तापमान कम होने के कारण रविवार को मिक्सिंग हाइट 650 मीटर पर रहा। वेंटिलेशन इंडेक्स भी औसत से कम रहा।
विस्तार
मौसमी दशाएं अनुकूल होने से रविवार को भी प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार दर्ज किया गया। शनिवार देर शाम को दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा से मध्यम गति से हवा चली। रविवार को हवा का रुख बदलकर उत्तर-पश्चिम दिशा हो गया, आठ किमी की गति से चली हवा के कारण प्रदूषण स्तर में कुछ सुधार हुआ, लेकिन सुबह छाए घना कोहरा और कुछ स्थानों पर शीत लहर जैसी स्थिति के से ज्यादा राहत नहीं मिली।