
कटहल के लिए बृजेश का कत्ल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुशीनगर स्थित विशुनपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बरियापट्टी गांव में कटहल खरीदने की बात को लेकर पिकअप से आए छह की संख्या में लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। यह व्यक्ति कटहल तोड़वा रहा था। उसे पीट-पीटकर मार डाला। घटनास्थल पर मौजूद उसका भाई और दो बेटे बचाव में पहुंचे तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया।
#गव #म #छह #थन #क #फरस #तनतकटहल #क #ववद #म #यवक #क #पटपटकर #मर #डल #बचन #आए #भई #और #द #बट #घयल #Man #Beaten #Death #Dispute #Jackfruit #Kushinagar