
कपिल सिब्बल
– फोटो : ANI
विस्तार
राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने रविवार को सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। सिब्बल ने कहा कि सरकार न्यायपालिका पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी स्थिति बनाने की पूरी कोशिश कर रही है, जिसमें एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में दूसरे स्वरूप में राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) का परीक्षण किया जा सके।
#कपल #सबबल #क #बड #आरपनययपलक #पर #कबज #करन #क #परयस #कर #रह #सरकर #धनखड #क #बयन #पर #द #य #परतकरय #Govt #Capture #Pillar #Independence #Judiciary #Kapil #Sibal