0

आर्थिक संकट:कंगाल पाक को मिला चीन का साथ, वित्त मंत्री डार का दावा- 700 करोड़ डॉलर के कर्ज को मिली मंजूरी – Pak Government Orders Foreign Office To Slash Missions Abroad As Part Of Austerity Measures Report

Share

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ(फाइल)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ(फाइल)
– फोटो : सोशल मीडिया (फाइल)

विस्तार

पाकिस्तान इस समय अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। महंगाई आसमान छू रही है। आयात किया हुआ सामान बंदरगाहों पर अटका हुआ है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में तीन अरब अमेरिकी डॉलर से भी कम धन बचा है। इस बीच, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेशख मंत्रालय को निर्देश जारी किए हैं कि वह विदेश में अपने मिशनों, कार्यालयों और कर्मचारियों की संख्या कम करे और खर्च में 15 फीसदी की कटौती के लिए कदम उठाए। वहीं दूसरी ओर, वित्त मंत्री इशाक डार ने दावा किया है कि उनके सदाबहार दोस्त चीन की ओर से 700 करोड़ डॉलर के कर्ज को मंजूरी दी गई है।

#आरथक #सकटकगल #पक #क #मल #चन #क #सथ #वतत #मतर #डर #क #दव #करड #डलर #क #करज #क #मल #मजर #Pak #Government #Orders #Foreign #Office #Slash #Missions #Part #Austerity #Measures #Report