0

अवसान:pm की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार Spg के निदेशक एके सिन्हा का निधन, 61 की उम्र में ली आखिरी सांस – Spg Director Arun Kumar Sinha Passes Away At 61 Kerala Cadre Ips Officer Responsible For Pm Modi Protection

Share

SPG Director Arun Kumar Sinha passes away at 61 Kerala Cadre IPS officer responsible for PM Modi Protection

अरुण कुमार सिन्हा का निधन
– फोटो : social media

विस्तार


देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का बुधवार सुबह निधन हो गया। बताया गया है कि 61 वर्षीय सिन्हा को खराब तबीयत के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अफसर रहे सिन्हा को हाल ही में एसपीजी के निदेशक के तौर पर एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था।

अरुण कुमार सिन्हा मार्च 2016 से एसपीजी के प्रमुख के रूप में काम कर रहे थे। एसपीजी का जिम्मा प्रधानमंत्री और पूर्व पीएम की सुरक्षा का होता है। 

अरुण कुमार सिन्हा केरल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष सेवा और यातायात रह चुके हैं। इसके बाद ही उन्हें केंद्र में डेप्युटेशन पर बुलाया गया। वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भी एक साल तक रहे। एके सिन्हा देश भर के पुलिस बलों से चुने गए लगभग 3000 क्रैक कमांडो की टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं।

#अवसनpm #क #सरकष #क #लए #जममदर #Spg #क #नदशक #एक #सनह #क #नधन #क #उमर #म #ल #आखर #सस #Spg #Director #Arun #Kumar #Sinha #Passes #Kerala #Cadre #Ips #Officer #Responsible #Modi #Protection